उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है. यहां कभी कोहरा, कभी बारिश तो कभी शीतलहर से लोग जूझ रहे हैं. ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ जाता है, तो तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम में गर्माहट पैदा हो जाती है. बीते दो दिनों से मैदानी इलाकों में दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है. लेकिन एक बार फिर से मौसम विभाग ने गड़बड़ी की आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में आंधी और बारिश से मौसम बिगड़ सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा 22 जनवरी को राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
दिल्ली में आंधी और बारिश
दिल्ली में मौसम में हो रहे बदलाव से लोग खासे परेशान हैं. बीत दिनों से वह कोहरा, शीतलहर, बारिश और सर्दी का सामना कर रहे हैं. बदलते मौसम से लोग बीमार हो रहे हैं. बच्चे और बुजुर्ग मौसमी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. अब एक बार फिर से दिल्लीवासी बारिश और आंधी का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं.
विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश होगी, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान 11 व अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गुरुवार को आसमान में सामान्यत बादल छाए रहेंगे तथा हल्की वर्षा होने की संभावना है.
इन राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, 24 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. 22 और 24 जनवरी को बिहार के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा. 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है. 22 से 24 जनवरी को राजस्थान और ओडिशा में, 24 से 26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 22-26 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा.
आज इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति की संभावना बनी हुई है. बिहार में कुछ स्थानों पर घना कोहरा और राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. वहीं, मन्नार की खाड़ी से सटे कोमोरिन क्षेत्र में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे हो सकती है.