धनतेरस पर जरूर खरीदें ये तीन चीजें, घर में विराजमान हो जाएंगे धन के देवता कुबेर

रायपुर: दिवाली का पांच दिन का पर्व आज से शुरू हो गया है. आज धनतेरस है. धनतेरस पर धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि का भी जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहा जाता है.

Advertisement

धनतेरस का शुभ मुहूर्त: सुबह 10:31 बजे से धनतेरस का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. इसे त्रयोशी तिथि कहा जाता है. 30 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर त्रयोदशी तिथि समाप्त होगी. धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात 8.12 तक रहेगा.

Ads

धनतेरस पर क्या खरीदना अच्छा होता है: सभी चाहते हैं कि दिवाली पर उनके घर मां लक्ष्मी की कृपा बरसें. इसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. धनतेरस पर धन के देवता कुबेर की कृपा पाने के लिए सभी कुछ ना कुछ सामान की खरीदी करते हैं. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा नमक, धनिया भी खरीद सकते हैं. इससे घर में सुख समृद्धि और पैसे आने के रास्ते खुलते हैं.

धनतेरस पर क्या ना खरीदें: धर्म के जानकारों के मुताबिक धनतेरस के दिन लोहा या फिर कोई नुकीली चीज ना खरीदें. ऐसा करने से घर में दरिद्रता बढ़ती है. स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. कोई भी काली चीज भी इस दिन घर में ना लाएं. कांच का सामान भी ना खरीदें. इससे जीवन पर बुरा असर पड़ता है.

Advertisements