पाली में भालू का हमला: बुजुर्ग की नाक चबाई, चेहरे-हाथ-पैर पर काटा; लाठी से वार कर बचाई जान

पाली में 75 साल के बुजुर्ग पर 2 भालू ने हमला कर दिया। भालू ने बुजुर्ग के चेहरा, नाक, हाथ और पांव पर जगह-जगह काट लिया। बुजुर्ग लहूलुहान हो गए।

इस दौरान उन्होंने बेंत (लाठी) से दोनों भालू का मुकाबला कर खुद की जान बचाई। आखिरकार भालू भाग गए। घटना पाली के खिंवाड़ा के निकट स्थित गुड़ा गोपीनाथ (उम्मन का बेरा) में बुधवार देर शाम की है।

गंभीर घायल बुजुर्ग का पाली के बांगड़ अस्पताल में इलाज जारी है।

हमला कर नीचे गिराया, नाक चबा डाली बुजुर्ग मोतीसिंह पुत्र लालसिंह रावत अपने खेत में बने मकान में परिवार के साथ रहते हैं। देर शाम वह टॉयलेट करने के लिए घर से कुछ दूरी पर गए थे। वहां झाड़ियों में 2 भालू दुबके हुए बैठे थे। जैसे ही मोतीसिंह वहां पहुंचे, दोनों भालू ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में मोतीसिंह नीचे गिर गए। भालू ने उनकी नाक चबा डाली। चेहरे, हाथ और पांव पर भी जगह-जगह काट लिया। लेकिन, वृद्ध ने हिम्मत नहीं हारी और बेंत (लाठी) से दोनों भालू पर हमला किया। आखिरकार भालू भाग गए।

बुरी तरह घायल बुजुर्ग को परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

घायल मोतीसिंह के बेटे प्रेमसिंह ने बताया- भालू के हमले से पिता के चेहरे, हाथ और पांव पर जगह-जगह से खून बह रहा था। इलाज के लिए उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से रेफर किया तो रात को ही पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

वन्य अधिकारी बोले- जोजावर वन क्षेत्र में 40 से ज्यादा भालू जोजावर के क्षेत्रीय वन अधिकारी विजेंद्रसिंह डाबी ने बताया कि जोजावर वन क्षेत्र में 40 से ज्यादा भालू हैं। भालू एक ऐसा जानवर है जो बहुत गुस्से वाला होता है। जो खुद के बचाव या डर के चलते हमला करते हैं और हमला करने के बाद बहुत कम चांस होते हैं कि यह अपने शिकार को छोड़कर भागे।

Advertisements
Advertisement