कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर के ग्राम शहाकट्टा में एक भालू ने किसान पर हमला कर दिया। 15 जुलाई की सुबह किसान कल्याण सिंह उसेंडी खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक भालू से उनका सामना हो गया।
आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर भालू को भगाया। घायल कल्याण सिंह को पहले भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कांकेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अकेले जंगल या खेत न जाने की सलाह
वन विभाग की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले जंगल या खेत न जाने की सलाह दी है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में भालू की गतिविधियों पर नजर रख रही है।
लोगों में डर का माहौल
इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी वन्यजीवों की आवाजाही देखी गई है। वन विभाग पीड़ित को वन्यजीव हमला मुआवजा योजना के तहत सहायता दे सकता है। इसके लिए मौके का निरीक्षण और अस्पताल की चिकित्सा रिपोर्ट जरूरी होगी।