Vayam Bharat

मरवाही में भालू का तांडव: 24 मे घंटे 13 वर्षीय बच्ची समेत 2 की मौत, 5 घायल

मरवाही : बियर लैंड मरवाही में एक बार फिर भालू का आतंक दिखा. यहां 24 घंटे में भालू के हमले से 2 की मौत हो गई तो वही 5 लोग घायल हुए हैं. दरअसल पूरा मामला मरवाही के बेलझिरिया ग्राम का है जहां बिहान लाल केवट की 13 वर्षीय बच्ची विद्या केवट अपने घर से खेत की ओर बकरी चराने गई थी.

Advertisement

इस दौरान शुक्रवार शाम को बच्ची का सामना जंगली भालू से हो गया और जंगली भालू ने उस ऊपर प्राण घातक हमला करते हुए चेहरे और पीठ को बुरी तरह से नोंच दिया इस हमले से बच्ची  की मौके पर मौत हो गई.

वही 13 वर्षीय मासूम को मौत की नींद सुलाने के बाद एक बार पुनः शनिवार सुबह तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया.

जिसमे एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई तो दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए . मिली जानकारी अनुसार ग्राम बेलझिरिया निवासी चरणसिंह खेरवार उम्र 50, रामकुमार 30 सुक्कुल प्रसाद 32 सभी सुबह मशरूम बिनने घर के पास रतनजोत प्लॉट में गए थे.

तभी भालू ने हमला कर दिया जिससे सुक्कूल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को 108 की मदद से मरवाही अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहा इलाज जारी है . वही करगिकला निवासी सेवक लाल यादव 30 सेमलाल गोंड 45 जो की आज सुबह खेत देखने गए थे.

उनके ऊपर भी जंगली भालू ने आक्रमण कर घायल कर दिया जिन्हे भी डायल 108 से मरवाही अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है.

बता दे कि मरवाही वनमण्डल में पिछले डेढ़ माह में भालू के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं,वहीं जानकारो का कहना है कि लगातार जंगलों में पेड़ों की कटाई, अवैध कब्जे

अवैध उत्खनन वन संसाधनों पर मानवीय दखल के बाद भालू व अन्य जीव लगातार आबादी की ओर पहुंच रहे. वहीं पिछले कुछ घटनाओं में भालू को काफी आक्रामक देखा गया है।

Advertisements