ट्रेन में सफर के दौरान पहलगाम का वीडियो देखने पर चंदन नगर के युवकों ने अनमोल परमार के साथ मारपीट की, उसे ट्रेन से धक्का देकर गिराने का भी प्रयास किया। मामले में पुलिस ने मेडिकल कराकर छोड़ दिया, जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो 36 घंटे बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। अनमोल परमार रनिंग ट्रेन भोपाल से इंदौर का सफर कर रहा था। रात करीब 12 बजे अनमोल मोबाइल पर पहलगाम का वीडियो देखने लगा। इस पर दो युवकों ने आपत्ति लेते हुए कहा कि हमें देखकर ये वीडियो देख रहे हो। उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया और अनमोल को धमकाया भी। जिसका विरोध करने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी और कहा कि देशभक्ति ट्रेन के बाहर दिखाओ।
अनमोल के कहने पर कि तुम भी इसी देश में रहते हो, आरोपियों ने कहा कि वे चंदन नगर में अपने अलग देश में रहते हैं। उनसे बचते हुए अनमोल ट्रेन के गेट पर पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे धक्का देने की कोशिश की। तब अन्य यात्रियों ने अनमोल को बचाया। इस आपाधापी में अनमोल की सोने की चेन भी गिर गई। इंदौर स्टेशन पर उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो जान से मारने की धमकी देते हुए ऑटो से फरार हो गए।
अनमोल जीआरपी थाने पहुंचा और अपनी चोट दिखाते हुए एफआईआर करने को कहा, तो पुलिस ने मेडिकल कराकर उसे घर जाने को कहा। करीब डेढ़ घंटे थाने में बैठने के बाद अनमोल घर चला गया। वीडियो वायरल होने के बाद अनमोल को फिर बुलाया और एफआईआर दर्ज की।