Left Banner
Right Banner

रायगढ़ में चिकन पीस की चोरी के आरोप में पिटाई:2 लोगों ने ग्रामीण को डंडे से पीटा; सिर, नाक और पेट पर गंभीर चोट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मुर्गे का पीस चोरी करने के आरोप में ग्रामीण की पिटाई कर दी गई। दो लोगों ने मिलकर पीड़ित को डंडे से पीट दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के मुताबिक ग्राम बरौनाकुंडा का रहने वाला सोहितराम राठिया (51 साल) खेती किसानी का काम करता है। शनिवार को गांव के सुरेन्द्र कुमार राठिया के घर में सगाई कार्यक्रम था।

ऐसे में सगाई कार्यक्रम में सुरेन्द्र ने गांव के अपने साथियों को खाने के लिए मुर्गा दिया था। ताकि वे उसे बनाकर खा सके। ऐसे में सोहितराम और गांव के अन्य लोग बरखित राठिया के घर में मुर्गा की सब्जी बना रहे थे।

तभी दोपहर के करीब 3 बजे बरखित राठिया और दयाराम राठिया वहां पहुंचे और सब्जी में कम मुर्गा देखकर गाली-गलौज करने लगे। आरोपी सोहितराम को बोलने लगे कि तुमने मुर्गे की सब्जी से पीस की चोरी की है।

ग्रामीणों ने किया बीच-बचाव

 

मारपीट को देखते हुए गांव के सुरजित सिंह राठिया और बैरागी लाल राठिया ने बीच-बचाव किया। सोहित के सिर, नाक, पीठ, पेट और हाथ में गंभीर चोट पहुंची। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ तो घायल घरघोड़ा थाना पहुंचा।

आरोपियों के लिए FIR दर्ज

इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि सोहितराम में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पीड़ित ने कहा कि उसने चारी नहीं की है, लेकिन गाली-गलौज करते हुए बलखित राठिया और दयाराम राठिया ने पास में रखे डंडे से सोहितराम की जमकर पिटाई कर दी।

Advertisements
Advertisement