झारखंड की राजधानी रांची से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी बात से आहत होकर मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतका की बेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है.
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में राहुल केसरी नाम के एक युवक ने क्रूरता की सारी सीमाओं को लांघते हुए अपनी ही मां सुनीता देवी की किसी बात को लेकर बेल्ट और मुक्कों से पिटाई कर दी. इस घटना से आहत हुई मां सुनीता देवी ने गुस्से में खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतका सुनीता देवी की विवाहिता बेटी रूबी अपने सुसराल रामगढ़ जिला के भुरकुंडा से भागी-भागी अपने मायके पहुंच गई.
बहन ने दर्ज कराया भाई पर केस
इसके बाद रूबी ने चुटिया थाने पहुंचकर अपने भाई राहुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस पूरी घटना के बाद इलाके में गम का माहौल है. साथ ही मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दे कि झारखंड में बेटे के हैवान बनने की यह कोई पहली घटना नही है.
21 साल के बेटे ने की थी मां की हत्या
इससे पहले भी रांची के ही चान्हो थाना क्षेत्र के बीजुपाड़ा में एक 21 साल के बेटे शिवशंकर ने अपनी ही मांं सुंदरी उराईन की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी थी. जांच में सामने आया था कि मां ने धान बेचकर बेटे को शराब पीने से मना कर दिया था इसलिए उसने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया था.