दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. होटल के कमरे में एक महिला का शव मिलना और उसके कुछ घंटों बाद उसके दोस्त का शव गुरुग्राम के रेलवे ट्रैक पर मिलना, लोगों के जहन में कई सवालों को जन्म दे दिया है. हालांकि ये घटना कैसे हुई, उसके रहस्यों पर अभी भी पर्दा पड़ा है. दिल्ली में घटी ये घटना केवल दो लोगों की नहीं है बल्कि समाज के एक ऐसे ताने-बाने की है, जो इंसानी रिश्तों पर कई सारे सवाल उठाती है.
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के होटल एक कमरे से 28 साल की काजल का शव मिला, जो पेशे से ब्यूटीशियन थी. वहीं काजल के दोस्त सुरेंद्र सिंह का शव गुरुग्राम के रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. घटना सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला की हत्या करने के बाद दोस्त ने खुदकुशी कर ली होगी.
मामले की जांच की जा रही है
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. प्रारंभिक जांच के दौरान ये पता चला है कि दोनों एक साथ होटल में check-in किए थे, लेकिन काजल का दोस्त 15 दिसंबर को अकेले ही होटल से बाहर चला गया था, जिसके बाद ब्यूटीशियन का शव होटल कमरे से संदिग्ध हालत मिला था. वहीं सुरेंद्र सिंह का भी शव 15 दिसंबर की शाम को रेलवे ट्रैक पर मिला था.
मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है
पुलिस के मुताबिक 14 दिसंबर को जोधपुर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने होटल का कमरा बूक कराया था. सुरेंद्र और काजल होटल में check-in किए थे लेकिन सुरेंद्र अकेले ही होटल से बाहर चला गया था. दो दिनों तक होटल का कमरा नहीं खुलने के बाद वहां के कर्मचारियों के शक हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे को खोला.
कमरा खोलने के बाद पुलिस ने काजल का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हलांकि अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है, इसके लिए अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि काजल मंगोलपुरी के आर ब्लॉक में रहती थी, जिसका दो साल पहले तलाक हो गया था. हालांकि पुलिस का मानना है कि लड़की की मौत के बाद ही लड़के ने गुरुग्राम जाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.