ब्यावर: स्कॉर्पियो से 125 किलो डोडा पोस्त और 9 जिंदा कारतूस बरामद, चालक फरार

ब्यावर :पुलिस थाना बिजयनग/र ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 125.510 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तथा बारह बोर गन के 09 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियो एन गाड़ी को भी जब्त किया गया है. जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक, ब्यावर रतन सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा (RPS) तथा वृत्ताधिकारी मसूदा सज्जन सिंह (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयनगर मय टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

19.09.2025 को पुलिस थाना बिजयनगर को विशेष सूत्र से सूचना मिली कि हनुतियां माताजी मंदिर रोड, बिजयनगर पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो एन लावारिस खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भरे हो सकते हैं .सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी ली तो वाहन के अंदर 7 कट्टों में भरा डोडा पोस्त मिला, जिसका कुल वजन 125.510 किलोग्राम हुआ साथ. ही गाड़ी में 09 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

Advertisements
Advertisement