ब्यावर: गरिमामयी व हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, 94 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

ब्यावर: जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी और हर्षोल्लास से मनाया गया. मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया. ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया गया तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा. मंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों को नमन किया.

उन्होंने कहा कि ब्यावर की धरती क्रांतिकारी गतिविधियों की साक्षी रही है और आज भी हमे भ्रष्टाचार जैसे आंतरिक दुश्मनों से लड़कर तकनीक और नवाचार से देश को सशक्त बनाना होगा. उन्होंने ‘विकसित भारत’ विजन, ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव, सेना में महिलाओं की भागीदारी और रक्षाबंधन पर आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए उन्हें देश की प्रगति के प्रतीक बताया. वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच स्वदेशी और आत्मनिर्भर योजनाओं जैसे ‘राजीविका’ को देश की मजबूती का आधार बताया.

94 प्रतिभाओं का सम्मान

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 94 अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं और भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल और ताम्रपत्र भेंट कर सम्मान दिया गया.

सांस्कृतिक और खेल प्रदर्शन

मार्च पास्ट, कराटे, योग, बैंड और लोकनृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया.

शपथ ग्रहण और समापन

पुरस्कार वितरण के बाद नशा मुक्ति और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई. उपस्थित नागरिकों ने नशे से दूर रहने, स्वच्छता अपनाने और लोकतांत्रिक सहभागिता का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और जयघोष के साथ हुआ. समारोह में विधायक, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद आयुक्त, पूर्व जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त जिला एवं पुलिस अधिकारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे.

कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण

मुख्य समारोह से पूर्व कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया. राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं.

 

Advertisements
Advertisement