ब्यावर: बिराटिया खुर्द में लोकदेवता बाबा रामदेव मंदिर के पास बहने वाली नदी में इन दिनों कोबरा सांपों का झुंड दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मानसून की अच्छी बारिश के चलते नदी में पानी आया, लेकिन इसके साथ ही जहरीले कोबरा सांपों की मौजूदगी ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालु और नदी पार करने वाले पैदल या दुपहिया वाहन चालकों के लिए यह स्थिति खतरे की घंटी बन गई है. मंदिर में आने वाले भक्तों ने बताया कि बहते पानी के बीच पुलिया की दीवारों पर कई कोबरा सांप बैठे देखे गए, जिससे नदी में प्रवेश करना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है.
ग्रामीणों ने जताई चिंता
स्थानीय ग्रामीण रामलाल प्रजापत ने बताया कि हर साल बारिश में नदी में पानी आता है, लेकिन इस बार जिस तरह सांपों का झुंड नजर आया है, वैसा पहले कभी नहीं देखा. बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर हम बहुत चिंतित हैं. वहीं श्रद्धालु गोमती देवी ने कहा कि हम हर गुरुवार को मंदिर में दर्शन करने आते हैं, पर अब नदी पार करना किसी खतरे से कम नहीं लग रहा. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि तुरंत मौके पर टीम भेजी जाए, जो सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़े और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे.