ब्यावर : कीर समाज के छात्रों के लिए छात्रावास भूमि आवंटन कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ब्यावर: जिले के रायपुर उपखंड में कीर समाज के लोगों ने कीर समाज के नेता धर्मवीर कीर के नेतृत्व में जयपुर में कीर समाज के विशिष्ट लोगों की जमीन की मांग को लेकर समाज के लोगों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. दिए गए निष्कर्षों में बताया गया है कि कीर जाति के आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और शैक्षणिक योग्यता की विषम स्थिति को देखते हुए कीर जाति के छात्रों को शिक्षा का संबल प्रदान करने के उद्देश्य से जयपुर शहर में एक प्रमुख भवन निर्माण की मांग राज्य सरकार से की गई है.

कीर समज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निःशुल्क भूमि का आवंटन किए जाने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में कीर समाज के नेता धर्मवीर कीर, निश्चिंतराम, गिरधारी, गणपत लाल, सुरेश, अर्जुन लाल, भंवरलाल, शेषाराम आदि शामिल रहे.

Advertisements