ब्यावर: आनंदपुर कालु लूणी नदी के तेज बहाव में बहे युवक को आनंदपुर कालु थाना पुलिस, एसडीआरएफ टीम व ग्रामीणों की संयुक्त मदद से 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर, रतन सिंह (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि आनंदपुर कालु से नौखड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति नदी में बह गया है. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा (RPS) और वृत्ताधिकारी जैतारण सतेन्द्र सिंह नेगी (RPS) के निकट पर्यवेक्षण में एसडीआरएफ टीम और थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों की मदद से मौके पर दो जेसीबी मशीनें मंगवाकर तथा ड्रैगन लाइट की रोशनी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. करीबन चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति रामदेव पुत्र नारायण (उम्र 45 वर्ष), निवासी लवराली बेरा, आनंदपुर कालु, को बबूल की झाड़ियों में फंसा हुआ पाया गया.
टीम ने स्पीकर से उसे झाड़ियां न छोड़ने की सलाह दी और लगातार उसका हौसला बढ़ाया. रस्सियों और ट्यूब की मदद से एसडीआरएफ, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस की तत्परता, एसडीआरएफ की कुशलता व ग्रामीणों के सहयोग से एक बड़ा हादसा टल गया.