ब्यावर: जिले की रायपुर मारवाड़ तहसील में एक युवक ने लूणी बांध में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना उस समय सामने आई जब बांध पर घूमने आई कुछ महिलाओं ने युवक को पानी में छलांग लगाते हुए देखा और तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। मृतक की पहचान रायपुर के झुठा गांव निवासी फुटरमल जोशी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, वह शनिवार सुबह करीब 11 बजे बाइक लेकर घर से निकला था। परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल मल्लाराम मेघवाल ने बताया कि गोताखोरों की मदद से युवक का शव बांध से बाहर निकाला गया। घटनास्थल से उसकी बाइक और चप्पल भी बरामद हुई हैं।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस बीच परिजन भी उसकी तलाश करते हुए लूणी बांध पहुंचे, जहां उन्हें बेटे की आत्महत्या की खबर मिली। पुलिस ने शव को रायपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच जारी है।