ब्यावर: अतिरिक्त आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन एवं विभागीय योजनाओं का किया निरीक्षण

ब्यावर: जिला परिषद ब्यावर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव (प्रथम) ब्रजेश कुमार चान्दोलिया द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया.

उन्होंने पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत देवमाली एवं अंधेरी देवरी का दौरा कर निरीक्षण किया तथा रात्रि विश्राम भी यहीं किया. इस दौरान चान्दोलिया ने जनसुनवाई आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम अंधेरी देवरी में गांव की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और स्वच्छता को जनभागीदारी से मजबूत करने पर जोर दिया.

इसके अतिरिक्त, चान्दोलिया ने जिला परिषद ब्यावर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया तथा मियावाकी पद्धति से विकसित किए जा रहे पौधारोपण स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हरितावरण संवर्धन और स्वच्छता, ग्रामीण विकास की आधारशिला है, इसलिए इन अभियानों में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए. इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement