ब्यावर: आगामी शहर चलो प्री-केम्प (4 से 13 सितम्बर) एवं शहर चलो अभियान (15 सितम्बर से 2 अक्टूबर) की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में अभियान की रूपरेखा, तैयारी कार्य योजना तथा स्टाफ ड्यूटी संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान को जनसहभागिता के साथ प्रभावी रूप से संचालित किया जाए तथा सभी विभाग आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करें.
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में प्रत्येक वार्ड में जिम्मेदारियों का स्पष्ट वितरण, अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति, व्यापक प्रचार-प्रसार, हेल्प डेस्क की स्थापना, कचरा निस्तारण एवं स्वच्छता गतिविधियों को प्राथमिकता देना तथा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करना शामिल रहा.
अधिकारियों ने बताया कि प्री-केम्प के दौरान ही सभी वार्डों में गतिविधियों का परीक्षण किया जाएगा, ताकि मुख्य अभियान में उन्हें प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर, राजस्व अधिकारी, नगर परिषद ब्यावर के नोडल अधिकारी, जैतारण, रायपुर, मसूदा एवं बिजयनगर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि वे “शहर चलो अभियान” में सक्रिय भागीदारी करें और स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर शहर निर्माण में सहयोग दें. उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी और जनजागरण का प्रतीक है.