ब्यावर: निम्बोल गांव के श्मशान घाट पर झाड़ियों में फंसा मिला अज्ञात शव, इलाके में मचा हडकंप

ब्यावर: जैतारण उपखंड क्षेत्र के निम्बोल गांव में लूणी नदी के किनारे बावरी समाज के श्मशान घाट के पास सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों में फंसा मिला. शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के अनुसार, बकरियां चरा रहे एक बालक को झाड़ियों में कुछ संदिग्ध नजर आया. पास ही मौजूद एक महिला को बालक ने इसकी जानकारी दी, तो महिला ने गांव में जाकर लोगों को बताया. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही निम्बोल पुलिस उपनिरीक्षक अरविंद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव काफी समय से पानी में पड़ा होने के कारण उसकी त्वचा गल चुकी थी और तेज दुर्गंध फैल गई थी. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को जैतारण राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा शव की पहचान के प्रयास जारी हैं.

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement