ब्यावर: मालगाड़ी की चपेट में आया अज्ञात युवक, मौके पर मौत…पुलिस पहचान में जुटी

ब्यावर: सेंदड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कलाली का बाडिया (चांग) में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अमृत कौर अस्पताल, ब्यावर की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस द्वारा मृतक की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

सेंदड़ा थाना पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल थाना सेंदड़ा से संपर्क करें, जिससे मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा सके.

 

 

Advertisements
Advertisement