ब्यावर: मोहराई गांव में युवक की नृशंस हत्या का 72 घंटे में खुलासा, जैतारण पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

ब्यावर: थाना जैतारण पुलिस ने ग्राम मोहराई में हुई युवक की नृशंस हत्या के मामले का 72 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या की इस वारदात को आपसी कहासुनी के चलते अंजाम दिया गया था.

घटना 13 और 14 सितम्बर 2025 की मध्य रात्रि की है, जब ग्राम मोहराई में पंचायत भवन के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर जैतारण पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान मोहराई निवासी कैलाश बावरी के रूप में की गई. मौके पर एफएसएल अजमेर एवं ब्यावर से एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए गए.

मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा (RPS), एवं वृत्ताधिकारी सतेन्द्र नेगी (RPS) के निर्देशन में थानाधिकारी जैतारण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं.

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र, एफएसएल रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और मनोवैज्ञानिक पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे डिटेन किया. पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई. इसी दौरान आरोपी ने युवक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

आरोपियों की पहचान दशरथ सिंह पुत्र श्री नवल सिंह राजपुरोहित, निवासी ग्राम मोहराई, थाना जैतारण, जिला ब्यावर के रूप में हुई है  फिलहाल आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है तथा अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement