ब्यावर: जन सुनवाई में कलेक्टर ने 67 मामलों पर लिया संज्ञान, कहा- आमजन की समस्याओं की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त

ब्यावर:  जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में आमजन की 67 शिकायतें सुनी गईं. जिन पर जिला कलेक्टर कमल राम मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान ई-गवर्नेंस पर विशेष ध्यान दिया गया तथा राजकीय योजनाओं के प्रभावी नियोजन पर विस्तृत चर्चा हुई.

परिवादियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं मुआवजा, विद्युत कनेक्शन, पानी की आपूर्ति, अतिक्रमण सीमांकन, हाई एक्सटेंशन लाइन, भरण-पोषण भत्ता, बीमा आदि पर प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश.

कलेक्टर कमल राम मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों की आवश्यकताओं को संवेदनशीलता से समझते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन किया जाए. साथ ही स्पष्ट किया कि विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन विषयों का समाधान न्यायालय आदेशानुसार ही किया जाएगा.

मीणा ने यह भी निर्देश दिए कि समस्त माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण अनिवार्य रूप से किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि आमजन की समस्याओं की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, एसीईओ गोपाललाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

 

Advertisements
Advertisement