ब्यावर: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, स्वास्थ्य सेवाओं की योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा

ब्यावर:  जिला पंचायत सदस्य कमल राम मीना की बैठक में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में गैट मीटिंग की समीक्षा की गई और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई.जिला टीबी अधिकारी डॉ. एलिजाबेथ वर्मा ने टीबी मुक्त अभियान पर समर्थकों को बताया कि भारत सरकार द्वारा स्थापित 6 संकेतक एवं ब्लॉक नेशनल नेशनल रिपब्लिक के अनुसार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, कुपोषित, जनसंख्या से ग्रसित, धूम्रपान एवं नशा करने वाले लोगों की शिक्षाओं की जांच की जा रही है. पाए गए तत्काल उपचार पर परीक्षण किया गया ताकि गांव-शहर समेत पूरे देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय देशमुख ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण के माध्यम से बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण विशेषज्ञ केंद्र तक बचाया जाए. उन्होंने आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) एप्लीकेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले के सभी साइकिल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य शुल्क का इसमें पंजीकरण किया जा रहा है.बैठक में डीडीआईसीडीएस नीरू सांखला ने बताया कि आईसीडीएस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, आदर्श मुक्त भारत और अन्य कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित रूप से पात्र मान्यता तक हासिल किया जा रहा है.डॉ. एनसीडी सर्विसेज की समीक्षा में 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पर्यटन, आयुष्मान नामांकित व्यक्तियों और बच्चों के लिए उपलब्ध खाद्य पदार्थों के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृभाषा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच, उच्च जोखिम वाली महिलाओं की पहचान एवं सुरक्षित दस्तावेजों की पुष्टि करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही माँ वाउचर योजना के अंतर्गत सोनोग्राफी एवं ऑफ़लाइन पोर्टल पर गुमशुदा अभिलेखों के निर्देश भी दिए गए हैं.

 

उन्होंने जिले के सभी आदिवासियों के आहा एवं कार्ड वयोवंदन कार्ड बनवाने पर भी ज़ोर दिया.अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोक कुमावत ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत शाला पोर्टल पर प्रचारक-प्रसारण, आरसीएच कार्यक्रम में शाला पोर्टल पर आरसीएच कार्यक्रम में बच्चों का पूर्ण टीकाकरण और प्रत्येक माह 9, 18 व 27 तारीख को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और मुफ्त सोनोग्राफी प्रारूप के निर्देश दिए.कार्यक्रम के प्रबंधक वाजिद अख्तर ने बताया कि जिले के सभी सरकारी विशेषज्ञों द्वारा संचालित 108 व 104 एम्बुलेंस से संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा एम्बुलेंस एप के माध्यम से प्रति वर्ष निरीक्षण किया जाएगा.बैठक में डीडीआईसीडीएस नीरू सांखला, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश कुमावत, उप-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरीश कुमार आर्काइव, जिला प्रोग्राम मैनेजर वाजिद अख्तर सहित, ओपेरा हाउस, बिजनेसनगर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं एसोसिएटेड एसोसिएट्स शामिल रहे.

 

Advertisements
Advertisement