ब्यावर: जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति (DLAMC) की बैठक आज जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में आधार संबंधी कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आमजन को सुगम और पारदर्शी आधार सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.
बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि आधार नामांकन, अपडेशन एवं अन्य संबंधित सेवाओं को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से संचालित किया जाए. विभागीय समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने तथा नागरिकों की सुविधा के लिए नवीन उपाय अपनाने पर भी जोर दिया गया.
जिला कलेक्टर की अपील – आधार सेवाओं की निर्धारित दरों के अनुसार ही करें भुगतान
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे आधार सेवाओं की निर्धारित दरों से अवगत रहें और केवल उन्हीं के अनुसार भुगतान करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अतिरिक्त अथवा अनधिकृत राशि की वसूली स्वीकार्य नहीं होगी.
UIDAI द्वारा निर्धारित दरें इस प्रकार हैं
- आधार नामांकन – निःशुल्क
- बायोमेट्रिक अद्यतन (फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो)
- 5 से 7 वर्ष या 15 से 17 वर्ष की आयु में एक बार किया गया अद्यतन: निःशुल्क
- अन्यथा किया गया अद्यतन: 100 रुपए
- जनसांख्यिकीय अद्यतन (नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल आदि)
- यदि बायोमेट्रिक अद्यतन के साथ किया गया: निःशुल्क
- अलग से किया गया: 50 रुपए
- दस्तावेज़ अद्यतन (नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता प्रमाण हेतु दस्तावेज़ प्रस्तुत करना)
- आधार पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/du) पर: निःशुल्क (14.06.2026 तक)
- आधार केंद्र पर: 50 रुपए
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग गणेशा राम, डाक अधीक्षक कमलेश प्रजापत, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, UIDAI नई दिल्ली के नामित प्रतिनिधि तथा सीएससी समन्वयक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.