ब्यावर: वीर तेजा मेला 2025 में श्रद्धा और उल्लास से सम्पन्न हुई झंडा रस्म, खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह

ब्यावर: ऐतिहासिक एवं लोक आस्था के प्रतीक वीर तेजा मेला 2025 के अंतर्गत मंगलवार की शाम 06:15 से 07:15 बजे तक नगर परिषद् ब्यावर द्वारा झंडा रस्म श्रद्धा व धूमधाम से सम्पन्न की गई. इस अवसर पर मेला संयोजक एवं आयुक्त नगर परिषद् दिव्यांश सिंह, मेला अधिकारी मनोज शर्मा, सह मेला अधिकारी अंजुम अली अंसारी एवं कपिल गोरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दमयंती जयपाल, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम हरिराम लखन एवं कैलाशचंद मीना, किशोर चंद सुवासिया, राजेंद्र सेन, सुरेश काठात, रतन सिंह, अफजल खान (मेला लिपिक) सहित नगर परिषद् के समस्त अधिकारी, जमादार एवं सफाई सैनिक उपस्थित रहे. हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर परिषद् की ओर से तेजाजी महाराज को तेजा दशमी का ध्वज अर्पित किया गया. पूरा परिसर भक्तिभाव और उत्साह से गूंज उठा.

जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने सभी श्रद्धालुओं व नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीर तेजा मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक गौरव का संगम भी हैं. उन्होंने अपील की कि सभी लोग मेले का आनंद उत्साहपूर्वक और सुरक्षित वातावरण में लें.

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश सोनी ने बताया कि आज का दिन मेला गतिविधियों के लिहाज से बेहद खास रहा. सुभाष उद्यान में कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले हुए, वहीं तेजा चौक पर झण्डे और नारियल की रस्म सम्पन्न हुई.  महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. राठी पवेलियन में लोकनृत्य प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक रंग बिखेरे और सुभाष उद्यान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मेले को और भी जीवंत बना दिया. प्रतियोगिताओं में 2 ग्रामीण और 2 शहरी टीमों ने भाग लिया, जिसमें ग्रामीण टीम विजेता रही.

 

Advertisements
Advertisement