ब्यावर: हाईवे पर भैंसों से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में रामदेवरा जा रहे श्रद्धालु घायल

ब्यावर: रायपुर थाना अंतर्गत झूंठा ग्राम स्थित हाईवे पर मंगलवार रात्रि 8 बजे एक बड़ा सड़क हादसा उस समय होते-होते टल गया जब अचानक तीन भैंसें सड़क पर आ गईं. हादसे में ऑटो कार में सवार बाबा रामदेव रामदेवरा की यात्रा पर निकले श्रद्धालु घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग 8 बजे हाईवे पर तेज गति से जा रही अज्ञात वाहन अचानक सामने आई भैंसों से टकरा गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी भैंस घायल अवस्था में भाग गई. वहीं हाईवे पर चल रही कार में सवार श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं, जबकि चालक को हल्की खरोंचें आईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को रायपुर प्राथमिक उपचार दिलवाया और पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया तथा अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर पशुओं का खुले में घूमना आम बात हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने प्रशासन से इस पर सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है. रायपुर टोल प्लाजा एम्बुलेंस व हाईवे पेट्रोलियम की टीम मौके पर पहुंची और यात्रा सुचारू करवाया गया.

Advertisements
Advertisement