Left Banner
Right Banner

ब्यावर: नेशनल हाईवे 48 पर ट्रक-ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

ब्यावर: नेशनल हाईवे 48 पर विजयनगर के सथाना पुलिया के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तमिलनाडु से दिल्ली की ओर जा रहे एक ट्रक ने सामने चल रहे ट्रेलर को तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक की केबिन के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया.

हादसे की सूचना मिलते ही विजयनगर थाने के हेड कांस्टेबल गोपीराम मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल ड्राइवर को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से राजकीय उप-जिला चिकित्सालय विजयनगर पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और ट्रेलर से टकराने के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा. पुलिस ने दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक  जांच शुरू कर दी गई है, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement