ब्यावर: थाना बिजयनगर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 13 जुलाई 2025 को हुई थी, जिसमें मृतक मांगीलाल माली की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशन में बिजयनगर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के भाई जसवंत माली ने बिजयनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 जुलाई की रात करीब 8 बजे उनके भाई मांगीलाल माली पर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया. गंभीर चोट लगने के कारण मांगीलाल को पहले बिजयनगर अस्पताल और फिर अजमेर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. टीम ने जुटाए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों से पूछताछ जारी है, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रवण पुत्र मंगना गुर्जर (65 वर्ष), कन्हैयालाल उर्फ कानाराम (32 वर्ष), अशोक उर्फ अश्विन (32 वर्ष) और बलबीर उर्फ पप्पू (38 वर्ष) के रूप में हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित किए टीम में करण सिंह थानाधिकारी, बिजयनगर, दिलीप सिंह (उप निरीक्षक)शेर सिंह (हेड कांस्टेबल) रमेश चौधरी, मोहित सिंह, बलवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, नरेश आदि कुल 14 सदस्यीय टीम में शामिल थे.
इस त्वरित कार्रवाई से बिजयनगर क्षेत्र में पुलिस की सजगता और तत्पर कार्रवाई से पीड़ित परिवार को थोड़ी राहत अवश्य मिली है, लेकिन यह घटना अपराध की बदलती प्रवत्तियों को लेकर समाज के लिए एक चेतावनी भी है.