ब्यावर: नेहा गिरी ने ग्रामीण सेवा शिविरों का किया अवलोकन, घर-घर राहत देने के निर्देश दिए

ब्यावर: जिलेभर में आज से ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आगाज हुआ, जिसमें प्रशासन पूरी तत्परता के साथ आमजन को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटा है. इसी कड़ी में प्रभारी सचिव नेहा गिरी ने ग्राम पंचायत खरवा एवं कानाखेड़ा में आयोजित शिविरों का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

राजस्थान सरकार की जनहित एवं विकासोन्मुखी पहल के अंतर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है. इन शिविरों में आमजन को मौके पर ही राहत उपलब्ध करवाई जा रही है तथा उनके कार्य हाथों-हाथ निस्तारित किए जा रहे हैं.

नेहा गिरी ने शिविरों में विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर राजस्व प्रकरणों, कृषि फसल गिरदावरी खराबा, जनाधार, वित्तीय समावेशन, श्रमिक कार्ड सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे केवल बैठकर इंतजार न करें, बल्कि घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों से संपर्क करें और उनके दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधारकर योजनाओं का लाभ दिलवाएं. उन्होंने शिविरों में नियुक्त कर्मचारियों को समस्त संसाधनों के साथ सक्रिय रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए.

खरवा शिविर के दौरान नेहा गिरी ने सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार अपने हाथों से संपन्न कराया. इस दौरान उन्होंने बच्चों एवं उनके परिजनों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे संस्कार समाज में पोषण एवं स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हैं.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण सेवा शिविरों में भाग लें और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव में राहत पहुंचाना और समस्याओं का मौके पर समाधान करना है. शिविरों में स्वामित्व कार्ड, जॉब कार्ड, पोषण किट का वितरण किया गया.

शिविरों में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ UID कार्ड वितरण एवं पशु स्वास्थ्य जांच जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. भूमि संबंधी मामलों—जैसे आपसी सहमति से विभाजन, रास्ते खोलना और नामांकरण—का मौके पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा रही है. स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टों हेतु आवेदन, स्वीकृतियां और वितरण भी किए गए.

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मलाल जाट, उपखंड अधिकारी दीपशिखा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

 

 

 

Advertisements
Advertisement