ब्यावर: ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

ब्यावर: शहर के एक निजी अस्पताल में  गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया. ग्राम करनपुरा निवासी जीवन काकड़ात के पुत्र रघुनाथ काकड़ात ने पुलिस थाना ब्यावर सिटी में दी रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता को अचानक तबीयत बिगड़ने पर 28 अगस्त की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने की सलाह दी, लेकिन समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराई गई.

परिजन का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण करीब दो घंटे तक मरीज को बिना ऑक्सीजन के रखा गया, जिससे उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई. परिजन बार-बार ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करते रहे, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. आखिरकार रात करीब साढ़े आठ बजे मरीज की मौत हो गई.

परिजन ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा दिया जाता, तो मरीज की जान बचाई जा सकती थी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement