ब्यावर: देवनारायण मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित, श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतज़ाम के निर्देश

ब्यावर: मसूदा देव नारायण भगवान मेला की तैयारियों के लिए मंगलवार को बैठक आयोजित हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने मेले की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. उपखंड अधिकारी दीपशिखा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत देवमाली में किया गया.

समीक्षा बैठक में विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने उपखंड अधिकारी दीपशिखा को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं.

इस दौरान विधायक कानावत एवं उपखंड अधिकारी दीपशिखा ने मेला मैदान का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित चिकत्सा, जल एवं बिजली विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान स्वास्थ्य, जल व विद्युत् वयवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे.

मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा में  किसी प्रकार की चूक न हो.

Advertisements