ब्यावर: पुलिस थाना साकेतनगर ने फरार वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थायी वारंटी और चार गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, IPS के निर्देशन में 25 अगस्त से 31 अगस्त तक जिले में एक विशेष अभियान चलाया गया. इसी अभियान के तहत साकेतनगर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुल 15 वारंटों का निस्तारण किया.
गिरफ्तार किए गए स्थायी वारंटियों में गोपाल शंकर पुत्र गणपतलाल (उम्र 38 वर्ष, निवासी अमरगढ़) और उषा भाटी पत्नी गजेन्द्रलाल (निवासी खुमान कॉलोनी, ब्यावर) शामिल हैं. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि उषा भाटी के खिलाफ न्यायालय से कुल 14 स्थायी वारंट जारी थे, जिनका निस्तारण पुलिस टीम की सतर्कता और लगातार प्रयासों से संभव हो पाया.
Advertisements