ब्यावर: डोडा पोस्त तस्करी में एक साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, कार से बरामद किया था 46 किलो अवैध मादक पदार्थ

ब्यावर: पुलिस थाना ब्यावर सिटी की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साल से फरार चल रहे मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूषण शर्मा व वृत्ताधिकारी ब्यावर राजेन्द्र करणावत के सुपरविजन में थाना अधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी एवं उनकी टीम ने कार्रवाई की.

पुलिस के अनुसार 26 अगस्त 2024 को एक अल्टो कार से 46.650 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट जब्त कर एक आरोपी विकास को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसका साथी प्रकाश फरार हो गया था. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी और अब एक साल बाद उसे पकड़ने में सफलता मिली. आरोपी प्रकाश (30) पुत्र वासुदेव, निवासी सर्नाडा की बाणी पोस्ट कांकेलावा थाना डांगियावास, जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है.

पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एएसआई विजयराज संजोत, हैड कांस्टेबल देवेद्र सिंह एवं कांस्टेबल लक्ष्मण कानी शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement