ब्यावर: जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर ने की. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी सहित और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.
बैठक में “राजकाज” एवं “संपर्क पोर्टल” पर विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें. सभी पत्राचार को “ई-फाइलिंग” के माध्यम से संचालित करने पर जोर दिया गया. राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया, ताकि योजनाओं की जानकारी सरल, स्पष्ट और व्यापक रूप से जनता तक पहुंचे सके तथा पात्र लाभार्थी वंचित न रहें.
बैठक में आगामी वीर तेजाजी महाराज मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई. पूर्व में लिए गए निर्णयों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए स्टेज एवं झूलों की सुरक्षा, बेरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, भीड़ नियोजन, यातायात प्रबंधन, रंग-रोगन, बसों का स्थानांतरण, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी व वाई-फाई की व्यवस्था पर विचार-विमर्श हुआ. साथ ही पार्किंग, अतिक्रमण, चिकित्सकीय सेवाएं, मोबाइल टॉयलेट, सफाई व्यवस्था तथा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की पुनः समीक्षा की गई. स्काउट, एनसीसी, होमगार्ड व वालंटियर की नियुक्ति, सड़क मरम्मत और सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु सूचना स्टाल लगाने पर सहमति बनी. इस अवसर पर केनवास पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया.
इसी क्रम में, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा-2003) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक भी आयोजित हुई. इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अस्पतालों के आसपास तम्बाकू निषेध क्षेत्र घोषित करने, जनजागरूकता अभियान चलाने तथा “तम्बाकू मुक्त राजस्थान” योजना को जनांदोलन का स्वरूप देने के निर्देश दिए गए.
बैठक के समापन पर कलेक्टर ने अधिकारियों से कार्य में गंभीरता बनाए रखने, जनसमस्याओं के समाधान में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने तथा सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है.