फोन की वजह से कई घरों में अक्सर कलेश होती है. इसी फोन की वजह से कई बार पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ जाती है. लेकिन इस सबके बीच में शायद ही कोई ऐसा कोई पति हो जिसने अपने तलाक के लिए आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल से मुआवजा मांगा हो और इसके लिए कोर्ट में केस कर दिया हो.
ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड में सामने आया है, जहां बिजनेसमैन पति की पोल एपल की वजह से खुल गई और जिसके चलते उसकी पत्नी ने उससे तलाक की मांग कर दी. इसके बाद पत्नी की तलाक की मांग से भड़के हुए पति ने एपल से 52 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग कर दी है.
इंग्लैंड के एक बिजनेसमैन ने अपने आईफोन से कॉल गर्ल को कुछ मैसेज किए और इन मैसेज को बाद में उसने डिलीट कर दिया. कॉल गर्ल को किए गए मैसेज को डिलीट किए जाने के बाद भी उसकी पत्नी ने पढ़ लिया और उसके बाद अपने पति से तलाक की मांग की.
दरअसल बिजनेसमैन पति ने जिस आईडी से एपल आईफोन पर लॉगिन किया हुआ था, उसी ID से घर में मौजूद मैकबुक पर भी लॉगिन किया हुआ था. जिसके चलते उसकी पत्नी ने मैकबुक पर अपने पति के कॉल गर्ल को किए हुए मैसेज पढ़ लिए.
एपल अपने डिवाइस में फैमिली शेयरिंग फीचर की सुविधा देता है. इस फीचर में आप एक ही ID से 5 एपल डिवाइस को लॉगिन कर सकते हैं और इन डिवाइस में फोटो, वीडियो और बाकी कंटेंट अपने आप शेयर होता रहता है.
पत्नी के तलाक मांगने पर नाराज पति ने एपल पर इंग्लैंड की कोर्ट में केस दायर कर दिया और उसने एपल पर घर तोड़ने का आरोप लगाते हुए 5 मिलियन पाउंड की डिमांउ की. ये रकम भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 52 करोड़ रुपए होती है. पति का कहना है कि एपल को साफतौर पर यह जानकारी देनी चाहिए कि यदि एक ही एपल ID कई डिवाइस में लॉग-इन है तो सभी डिवाइस से कंटेंट डिलीट करने होंगे.