एक लड़का जो औरतों की तरह शृंगार करता, साड़ी पहनता, लिपस्टिक लगाता… फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार कुछ इसी तरह का अभिनय करते दिखाई दिए थे. मध्य प्रदेश के इंदौर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक लड़के का फंदे पर लटका शव मिला है, जिसने लड़कियों जैसा शृंगार किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची. पंखे पर युवक का शव लटका मिला. उसके मुंह से खून निकल रहा था. पुलिस कर्मियों ने शव को नीचे उतारा. हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बात से हैरान थे कि युवक ने लड़कियों जैसे कपड़े क्यों पहने थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इंदौर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था
मृतक युवक का नाम पुनीत है. वह लगभग 3 साल से इंदौर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था. साथ में वह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) एग्जाम की भी तैयारी कर रहा था. पुलिस को मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
साड़ी पहन रखी थी
युवक ने सफेद छीटेदार साड़ी और लाल ब्लाउज पहन रखा था. इसके अलावा उसने आंखों को लाल चुनरी से ढका था. दोनों हाथों में हरी चुड़ियां भी पहन रखी थीं. कमरे में पंखे पर साड़ी का ही फंदा बनाया था. इसी फंदे पर युवक का शव पुलिस को लटका मिला.
पुलिस अधिकारी बोले
भंवर कुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घरवालों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही उसके साथियों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. पहली नजर में सुसाइड का मामला लग रहा है. लेकिन मौत के असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.