उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की उसके होने वाले ससुरालियों ने बेरहमी से पिटाई कर डाली. शाहजहांपुर निवासी युवक बरेली आया था. तभी ससुरालियों ने उसे लाठी-डंडे और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसका सिर तक फट गया. युवक ने फिर थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. कहा कि साहब वो लोग मुझे जान से मार डालने की धमकी देकर गए हैं. मैं घर जमाई बनकर नहीं रहना चाहता. बल्कि, अपने दोनों भाइयों के साथ ही रहना चाहता हूं. ये लोग मुझे कह रहे हैं कि दोनों भाईयों को छोड़ और हमारे यहां घर जमाई बनकर रह.
बारादरी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. शाहजहांपुर के कोतवाली मोहल्ला हयातपुरा निवासी फैजान ने बारादरी पुलिस को दी तहरीर में बताया- मैं हल्द्वानी में अपने भाइयों के साथ मजदूरी करता हूं. मेरी शादी मोहल्ले के मोहम्मद बल्लू की पुत्री से तय हुई थी. उसने बताया- ससुराल पक्ष शादी के बाद मुझे शाहजहांपुर में उनके घर पर ही रहने का दबाव बना रहा था. जबकि मैंने उनसे कहा कि मैं भाइयों को छोड़कर नहीं जाऊंगा. अपना जीवन हल्द्वानी में ही बनाऊंगा.
पांच लोगों ने किया हमला
पीड़ित ने बताया- 10 सितंबर को मैं अपने भाई आसिम के साथ शाहजहांपुर से बरेली आया. दोपहर करीब 2 बजे मैं सैटेलाइट बस स्टैंड के पास पेशाब करने के लिए एक गली के पास गया. तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे मोहम्मद बल्लू, मोहम्मद अयान और तीन अज्ञात युवकों ने मुझ पर हमला कर दिया. इससे मैं गंभीर रुप से घायल हो गया. मैं उनसे जान की भीख मांगता रहा. मगर वो लाठी-डंडे से मुझे पीटते रहे. मुझ पर लात-घूंसे चलाते रहे. मेरी चीख-पुकार सुनकर मेरा भाई मौके पर आया तो हमलावर गाली-गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले.
पुलिस कर रही मामले की जांच
फैजान ने कहा मैंने अपने भाइयों को छोड़कर किसी के पास जाने से इनकार किया, बस यही बात मेरे ससुरालियों को नागवार लगी और उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया. अगर समय पर कार्रवाई न हुई तो मेरी जान के साथ बड़ा हादसा हो सकता है. बारादरी पुलिस को घटना की सूचना दी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.