Vayam Bharat

BEd सहायक शिक्षकों ने भगवान जगन्नाथ से लगाई गुहार, कहा- बचा लो नौकरी सरकार

रायपुर: बीएड सहायक शिक्षकों को नौकरी खोने का डर सता रहा है. इसके बाद से छत्तसीगढ़ के सभी शिक्षक लगातार नेता, मंत्री, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच रहे हैं. जो भी मिल रहा है उनसे नौकरी बचाने की गुहार लगा रहे हैं. इसी कड़ी में बीएड सहायक शिक्षक भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे और अपनी नौकरी बचाने भगवान के सामने अर्जी लगाई. सहायक शिक्षकों ने रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा से भी मुलाकात की.

Advertisement

सहायक शिक्षकों की गुहार-“सालभर मेहनत से काम करने के बाद अब खतरे में नौकरी”

सहायक शिक्षक भावना बसोने बताती है कि साल 2023 मई में नोटिफिकेशन के बाद उन्हें नियुक्ति मिली. सहायक शिक्षक के तौर पर बस्तर और सरगुजा संभाग में पदस्थ है. लगभग साल भर पहले ही नौकरी लगी. पूरी ईमानदारी से सभी सहायक शिक्षक काम कर रहे हैं. सरकारी स्कूलों के बच्चों को नवोदय में एडमिशन के लिए तैयार कर रहे हैं.

“सरकार सहायक शिक्षकों के लिए निकाले बीच का रास्ता”

सहायक शिक्षक बताती है सुप्रीम कोर्ट ने बीएड के शिक्षकों को हटाकर डीएड के शिक्षकों को नियुक्त करने का आदेश जारी किया है. हमारी सरकार से अपील है पूरी प्रक्रिया कंप्लीट करके हम सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति पाई है. सरकारी नौकरी पाने में काफी समय लगता है. इस नौकरी के लिए 5 से 6 साल से हमने मेहनत की. अब एक साल जॉब करने के बाद हमारे दिल और दिमाग में सरकारी नौकरी के लिए क्षमता नहीं बच पाएगी. कोई और नौकरी की तैयारी नहीं कर पाएंगे. सरकार से अपील है कि हमारी नियुक्ति यथावत रहने दें. इसके लिए सरकार कोई रास्ता निकाले.

2900 बीएड सहायक शिक्षकों में 71% अभ्यर्थी (ST) और (SC)

जगन्नाथ मंदिर पहुंचे सहायक शिक्षकों का कहना है कि लगभग 2900 बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ व्यापम की तरफ से आयोजित भर्ती परीक्षा (2023) पास कर मेरिट में स्थान पाकर शैक्षणिक सेवा में आए हैं. हमारी भर्ती राज्य शासन के नियमों के अधीन हुई है.हम 2900 चयनित सहायक शिक्षकों में से लगभग 71% अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) से आते हैं.

“सीएम तक पहुंचाएंगे सहायक शिक्षकों की मांग”

सहायक शिक्षकों की गुहार पर रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा मैं जननेता हूं. मेरे पास लोग आते हैं. जगन्नाथ जी के पास आते हैं. जगन्नाथ जी कहते हैं जा सबका काम कर और मैं सबका काम करता हूं, सबका काम हो रहा है, यह लोग आए हैं इनका स्वागत करता हूं. इनका जितना काम होगा करूंगा. इनकी बात मुख्यमंत्री तक जरूरी पहुंचाई जाएगी.

Advertisements