Vayam Bharat

BPSC Protest: 5 स्टार होटल जैसा बेड, हाईटेक सुविधाएं… अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की लग्जरी वैनिटी वैन पर विवाद

बीपीएससी अभ्यर्थियों के सपोर्ट में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन के दौरान उनकी लग्जरी वैनिटी वैन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे अनशन करते प्रशांत किशोर की तस्वीरों में वैनिटी वैन उनके पीछे खड़ी नजर आ रही है. इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, जिसके चलते यह आम लोगों के बीच कौतूहल और बहस का कारण बनी है.

Advertisement

वैनिटी वैन में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

बताया जा रहा है कि गांधी मूर्ती के पीछे खड़ी करोड़ों की वैनिटी वैन में 5 स्टार होटल जैसी सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसमें आरामदायक बिस्तर से, बैठने के लिए सोफा सेट, बाथरूम, वाई-फाई और हाईटेक सुविधाएं शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वैनिटी वैन की तस्वीरें वायरल होते ही आलोचनाएं शुरू हो गईं. कुछ लोगों ने इसे दिखावा और अनावश्यक ठाट-बाट बताया. कुछ लोगों का कहना है कि प्रशांत किशोर इसी वैनिटी वैन में फ्रैश होते हैं, कपड़े बदलते हैं, बीच-बीच में आराम करते हैं और देर रात इसी वैन में सो जाते हैं.

जन सुराज पार्टी ने दी सफाई

उधर, जन सुराज अभियान का कहना है कि यह वैनिटी वैन प्रशांत किशोर के कामकाज और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए इस्तेमाल की जा रही है. जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता विवेक ने कहा कि वैनिटी वैन का मुद्दा उठाना सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है. उन्होंने कहा, “यह आंदोलन राज्य के युवाओं और उनके भविष्य के लिए है. कुछ लोग प्रशांत किशोर को बदनाम करने के लिए इस तरह के मुद्दों को उछाल रहे हैं. यह वैनिटी वैन हमारे अभियान के लिए एक साधन मात्र है. असल मुद्दा बिहार के युवाओं और बेरोजगारी का है, जिसे उठाने की जरूरत है.”

BPSC 70th एग्जाम रद्द कर फिर से कराने की मांग

प्रशांत किशोर का यह अनशन शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं के बेहतर भविष्य की मांग को लेकर चल रहा है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की हालिया परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भी कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात बाधित किया. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन कर रहे हैं.

वहीं प्रशासन ने इसे “अवैध” करार देते हुए उन्हें अनशन स्थल को बदलने का आग्रह किया, लेकिन अध्यक्ष ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. किशोर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छात्रों की शिकायत सुननी चाहिए, जो भी छात्र तय करेंगे, मैं वही करूंगा.’

बीपीएससी री-एग्जाम आज

पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी री-एग्जाम हो रहा है. इससे पहले 13 दिसंबर,2024 को BPSC की पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन इस परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में गड़बड़ी पाई गई थी. इसके बाद इस सेंटर के परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया था. इसके बाद पटना के 22 परीक्षा के दर पर आज परीक्षा को फिर से आयोजित किया जा रहा है.

 

Advertisements