बेडशीट, बिल्ली, तकिए… रोजाना हो जाते थे हरे, पता किया तो वजह निकली पति की गर्लफ्रेंड

सोचिए, आपके घर में सबकुछ अचानक हरे रंग में बदलने लगे. आपका बिस्तर, दीवारें, यहां तक कि आपका पालतू बिल्ली भी! ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया. जब एक महिला ने रेडिट पर पोस्ट कर बताया कि उसके घर की चीजें धीरे-धीरे हरी हो रही हैं. लेकिन यह रहस्य तब और चौंकाने वाला हो गया, जब इन हरे धब्बों की कड़ी उसके पति की बेवफाई से जुड़ गई.आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.

घर में हर चीज होने लगी हरी, बिल्ली तक नहीं बची!

महिला ने रेडिट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि पहले उसने अपनी सफेद बिल्ली के फर पर हल्का हरा रंग देखा. फिर धीरे-धीरे उसकी दीवारें, बेडशीट, सोफा, फोन चार्जर तक हरे रंग के दागों से भरने लगे.

अपनी पोस्ट पर वो लिखती हैं की शुरुआत में मुझे लगा कि यह फफूंदी (मोल्ड) हो सकती है. फिर मैंने सोचा की कहीं लॉन्ड्री डिटर्जेंट की वजह से तो ऐसा नहीं हो रहा. लेकिन जब इन दोनों ही वजहों से कोई हल नहीं निकला, तो मैं उलझन में पड़ गई.

एक रेडिट कमेंट ने खोला राज!

महिला की पोस्ट पर यूजर्स ने अलग-अलग थ्योरीज दीं. कुछ ने इसे सफाई प्रोडक्ट्स में मौजूद कॉपर बताया, तो कुछ ने हार्ड वॉटर को दोषी ठहराया. लेकिन असली खुलासा तब हुआ जब एक यूजर ने मजाक में लिखा- क्या तुमने ओल्ड नेवी ब्रांड की नई जींस खरीदी है? क्योंकि वो हर चीज को दागदार कर देती है!

पति की बेवफाई का जींस कनेक्शन!

इस कमेंट को पढ़ने के बाद महिला को अपने पति पर शक हुआ. उसने बताया कि पहले भी उसका पति बेवफाई कर चुका था. हाल ही में वह ‘लेट नाइट शिफ्ट्स’ के बहाने घर देर से आने लगा था. मुझे पहले से शक था, लेकिन जब मैंने इस कमेंट को पढ़ा तो मेरे दिमाग में अलार्म बजने लगा.

इसके बाद उसने अपने पति का इंस्टाग्राम चेक किया और वहां उसे एक महिला के डीएम मिले. जब महिला थोड़ी तहकीकात की तो पता चला यह महिला हमेशा जींस में नजर आती थी!

आखिरकार पति ने मान ली अफेयर्स की बात
जब महिला ने अपने पति से इस बारे में बात की, तो उसने न तो बहाने बनाए, न ही झूठ बोला. उसने सीधे-सीधे कबूल कर लिया कि वह किसी और के साथ रिश्ते में है. मैंने उससे कहा कि उसे अपने माता-पिता के घर लौट जाना चाहिए. कुछ दिनों बाद महिला ने अपडेट दिया कि वह अपने पति का घर छोड़कर अपनी बिल्लियों के साथ अलग रहने चली गई है.

Advertisements
Advertisement