Left Banner
Right Banner

दल्लीराजहरा माइंस में मधुमक्खियों का हमला, 11 कर्मचारी जख्मी, दो की हालत नाजुक, एम्बुलेंस से पहुंचाए गए BSP अस्पताल

दल्लीराजहरा : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा माइंस में रविवार सुबह मधुमक्खियों ने श्रमिकों पर हमला कर दिया. इस अचानक हुई घटना में 11 कर्मचारी घायल हो गए हैं. घायलों में बीएसपी व नियमित कर्मचारी शामिल हैं. सभी को तत्काल दल्लीराजहरा बीएसपी अस्पताल ले जाया गया है.

गेट के पास हमला, मची भगदड़

सुबह करीब 8 बजे जनरल शिफ्ट में ड्यूटी के लिए कर्मचारी जैसे ही माइंस गेट के करीब पहुंचे, तभी जंगल की ओर से मधुमक्खियों का झुंड निकल आया और उन पर टूट पड़ा. अचानक हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई. कई कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.

सड़क रोकी गई, एम्बुलेंस बुलाए गए

बीएसपी प्रबंधन ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दोनों ओर से सड़क को ब्लॉक कर दिया, ताकि आवागमन प्रभावित न हो और घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जा सके. अस्पताल से एम्बुलेंस मंगाकर कर्मचारियों को इलाज के लिए रवाना किया गया.

डंक से घायल, दो की हालत गंभीर

डॉक्टरों ने बताया कि घायलों के हाथ, पैर और सिर पर डंक लगे हैं. राइट्स कंपनी के मैकेनिकल इंजीनियर गौतम घोष और यदु राम सिन्हा को 10 से 15 डंक लगे हैं. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बाकी कर्मचारियों को भी प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.

 

Advertisements
Advertisement