बैतूल के आठनेर में घर से गोमांस बरामद, हामिद गिरफ्तार, सबदर व नाजिया फरार

बैतूल। जिले के आठनेर में पुलिस ने वार्ड क्रमांक 11 में निवास करने वाले हामिद कुरैशी के घर छापा मारकर कटा हुआ गोमांस, औजार बरामद किए हैं। हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गोवध कर गोमांस का विक्रय करने की सूचना दी थी।

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मात्रा में डिब्बे और प्लास्टिक ड्रम में भरा हुआ गोमांस जैसा मांस जब्त किया है।

पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर हामिद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त किए गए मांस को परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला मथुरा भेजा जा रहा है।

लोगों में रोष व्‍याप्‍त

आठनेर नगर में गोवध करने और गोमांस बेचने का अवैध कारोबार संचालित हाेने का खुलासा होते ही लोगों में रोष व्याप्त हो गया। हिंदू सेना के आह्वान पर लोगों ने नगर का बाजार बंद कर दिया और शाम को रैली निकालकर आठनेर थाने का घेराव कर दिया।

लोगों ने आठनेर थाना पहुंचकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उनके घर और अवैध कब्जों को बुलडोजर से हटाया जाए।

रासुका की कार्रवाई की जाए। लोगों ने आठनेर थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की और नगर में अवैध गतिविधियों का संचालन पूरी तरह से बंद करने के लिए मांग की।

एक गिरफ्तार, दो फरार

आरोपित के घर से एल्यूमिनियम के डिब्बे और प्लास्टिक ड्रम में संभावित गोवंश के समान मांस करीब 15 किलो बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपित हामिद कुरैशी 50 वर्ष, उसके भाई सबदर कुरैशी और भाई की पत्नी नाजिया के खिलाफ गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4/9, 5/9, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 298 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मांस को विधिवत परीक्षण के लिए सुरक्षित किया। गोवंश के मांस की पुष्टि के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला मथुरा भेजा जाकर पुष्टि कराई जाएगी।

आसपास के थानों से पहुंचा पुलिस बल

गोमांस बरामद होने से लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बना दी। आठनेर, बैतूलबाजार, झल्लार, भैंसदेही पुलिस थाने से बल और थाना प्रभारियों के साथ एसडीओपी भैंसदेही भी मौके पर पहुंच गए।

लोगों ने नगर में रैली निकाली जो पुलिस थाना प्रांगण में पहुंचकर धरने में बदल गई।नगर के लोगों ने थाना परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि आठनेर में गाेवध कर गोमांस का विक्रय करने की सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई।

पुलिस ने मौके से गोमांस, गोवध के अवशेष और औजार बरामद किए हैं।हिंदू समाज की ओर से पुलिस और प्रशासन से मांग की गई है कि आरोपितों पर रासुका की कार्रवाई की जाए।

उनके मकान एवं अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जाए। इस कृत्य में शामिल अन्य लोगों को भी तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने आम जन से अपील की है कि धार्मिक सौहार्द बनाए रखें एवं किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।

यदि किसी को गोवंश वध या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है। जो भी दोषी हैं उन पर कठोर

कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisements