इछावर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ब्रिजेसनगर में शव यात्रा पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद भगदड़ मच गई. करीब 50 से ज्यादा लोगों को मुधमक्खियों ने डंक मार दिया. शव यात्रा में करीब 100 से 200 लोग शामिल हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बृजेश नगर के पूर्व सरपंच राम सिंह वर्मा का गुरुवार को निधन हो गया. गांव के सभी लोग उनकी शव यात्रा लेकर श्मशान घाट पहुंचे, वहां पर एक पीपल के पेड़ में लगी हुई मधुमक्खी लगी हुई थी. मुखाग्नि के समय जब धुआं उठा तो मधुमक्खियां उड़ गई और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. शव यात्रा में करीब 100 से 200 लोग मौजूद थे. हमले के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. करीब 40 से 50 लोग को मधुमक्खी ने डंक मार दिया. इनमें से चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025