Rishabh Pant Lucknow Super Giants Captain, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होनी है. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
गोयनका ने की पंत को लेकर भविष्यवाणी
संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘जितनी रणनीति बनाई गई, वह ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती रही. यह सब उन्हें ध्यान में रखकर किया गया.’ जब संजीव गोयनका से पूछा गया कि ऋषभ पंत ही क्यों तो गोयनका ने कहा- मुझे लगता है कि समय साबित करेगा. वह न केवल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, बल्कि आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में भी हैं. लोग आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में धोनी और रोहित को रखते हैं. मेरे शब्दों को नोट कीजिए, 10-12 साल बाद धोनी, रोहित के साथ इस लिस्ट में ऋषभ पंत भी होंगे.
पंत ने कप्तान बनने पर कही ये बात
ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनने के बाद कहा, ‘उन्होंने मेरे बारे में जो कुछ कहा, उससे मैं अभिभूत हूं. ऋषभ पंत का मानना है कि लखनऊ टीम के लिए सेलेक्ट होने के बाद से गोयनका के साथ उनकी जितनी भी बातचीत हुई है, उससे उन्हें लगा कि फ्रेंचाइजी में उनका खुले दिल से स्वागत किया गया.
Muskuraiye Lucknow, @RishabhPant17 aapke kaptaan hai! 😉🤩
Big news from @LucknowIPL as Pant is all set to lead them in #IPL2025! 👏🏻🙌🏻#RishabhPant #LucknowSuperGiants #IPL2025 pic.twitter.com/WwTcWkl4Hg
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 20, 2025
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी की थी. उन्हें दिल्ली की टीम ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में पंत 2016 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरे. हालांकि पंत के लिए दिल्ली की टीम ने RTM कार्ड नियम का इस्तेमाल किया था, लेकिन अंत में लखनऊ टीम ने लंबी बोली लगाकर पंत को खरीदा.
बता दें कि ऋषभ पंत ने 43 मैचों की दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, जिसमें टीम को 23 में जीत मिली. जबकि 19 में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबला टाई रहा.