कवर्धा: यह घटना कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम सारी की है. यहां किसान भगोली साहू के ट्रैक्टर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद ट्रैक्टर में लदा लाखों रुपए का धान जलकर खाक को हो गया. ग्रामीणों ने ट्यूबवेल की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन धान सूखा होने के कारण चंद मिनटों में जलकर खाक हो गया. इस आगजनी में किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. किसान की साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई.
कर्ज लेकर की थी धान की खेती: पीड़ित किसान भागोली साहू ने बताया कि कर्ज लेकर अपने खेत में धान की फसल लगाया था और आज धान काटकर घर ले जा रहा था ताकि मिसाई कर धान सोसायटी में बेच सके लेकिन इस आगजनी में सारा धान जलकर खाक हो गया.
14 नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी: दरअसल भगोली साहू धान कटाई कर फसल को ट्रैक्टर से अपने घर ले जा रहा था ताकि 14 नवंबर को धान खरीदी के पहले ही दिन सोसायटी में बेच सके और कर्ज अदा कर सके. घर पहुंचने से पहले ही सड़क पर बिजली तार की चपेट में आने से शार्ट सर्किट हुआ और ट्रैक्टर में आग लग गई.
किसान को शासन प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद: फायरब्रिगेड को आग लगने की घटना की सूचना दी गई लेकिन फायरबिग्रेड के आने से पहले ही आग से पूरी फसल जलकर राख हो गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. किसान का कहना है कि अब उसके पास ना ही सालभर खाने के लिए अनाज बचा और ना ही कर्ज चुकाने के लिए पैसा. किसान ने अब शासन प्रशासन से उम्मीद लगाई है ताकि फसल का मुआवजा मिल जाए तो वह किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर सके.