Vayam Bharat

सूरज ढलने से पहले पन्ना का मजदूर बना करोड़पति, 32.80 कैरेट का करोड़ो का हीरा मिला

पन्ना: मध्य प्रदेश की रत्नगर्भा धरती पन्ना ने गुरुवार को फिर एक बेशकीमती हीरा उगला है. इस हीरे ने रातों रात मजदूर को करोड़पति बना दिया. मजदूर ने मई माह 2024 में पट्टा लेकर हीरे की खदान तीन पार्टनरों के साथ शुरू की थी. आज उन्हें 32.80 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. हीरे की अनुमानित लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

पन्ना में मिला 32.80 कैरेट का हीरा
हीरा के लिए प्रसिद्ध पन्ना कब किसी को रंक से राजा बना दे, ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसा वाक्य अमूमन देखने को मिलता ही रहता है. जो आज एक फिर सच साबित हो गया है. जिसे हीरा मिला उनका नाम स्वामीदीन पाल निवासी नारंगी बाग जिला पन्ना निवासी हैं. उन्होंने जनवरी माह में हीरा कार्यालय से पट्टा बनाकर ग्राम सरकोहा में हीरे की खदान लगाई थी. विगत चार माह में मेहनत करने के बाद उन्हें खदान से गुरुवार को 32.80 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.

1 करोड़ से ऊपर है कीमत
इस बारे में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा है कि ‘पन्ना में एक दिन में लोगों की किस्मत बदलती है. यहां जनवरी महीने से लेकर अभी तक 16 नग हीरे मिले हैं. जिनका अनुमानित वजन 124 कैरेट है. जिसे हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया गया है. आगामी नीलामी में इनको बिक्री के लिए रखा जाएगा. पन्ना में कई हीरे ऐसे मिले हैं, जो अच्छी क्वालिटी के हैं. वहीं इस हीरे की अनुमानित कीमत 1 करोड़ से ऊपर है. जिसे जल्द ही निलामी में रखा जाएगा.’

Advertisements