Left Banner
Right Banner

वार्ड पार्षद के चुनाव के पहले बीजेपी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका

दुर्ग: दुर्ग नगर निगम में महापौर और वार्ड पार्षद चुनाव के पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस को एक बड़ा और करारा झटका दिया है. वार्ड नंबर 21 की कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जिससे वार्ड नंबर 21 की भाजपा प्रत्याशी विद्यावती सिंह का निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होना तय माना जा रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने नाम लिया वापस: दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 21 से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा किसी भी प्रत्याशी ने 28 जनवरी तक नामांकन नहीं भरा था. जिसके कारण बीजेपी से विद्यावती सिंह और कांग्रेस से मीरा सिंह चुनाव मैदान में थी. अब कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जिसे विद्यावती सिंह का निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होना तय माना जा रहा है. फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

31 जनवरी नाम वापसी का आखिरी दिन: बता दें नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार 28 जनवरी को नामांकन जमा करने का आखिरी दिन था. उसके बाद 29 और 30 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच और 31 जनवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन है. लेकिन नाम वापसी का आखिरी दिन से एक दिन पहले ही दुर्ग के वार्ड 21 का कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

Advertisements
Advertisement