Left Banner
Right Banner

चुनाव से पहले बिहार BJP के नाम से बनाई गई फर्जी वेबसाइट, नेताओं के खिलाफ किए जा रहे आपत्तिजनक पोस्ट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक गंभीर मामला उजागर करते हुए पटना पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी का आरोप है कि कुछ अज्ञात लोगों ने बिहार बीजेपी के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बना ली है और उस पर पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री डाली जा रही है.

पार्टी ने जांच करने को कहा

बीजेपी ने बताया कि कुछ लोग उनकी पार्टी के नाम का गलत इस्तमाल कर रहे हैं. फर्जी अकाउंट बनाकर बीजेपी और उसके नेताओं के खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है. पार्टी ने इसे बहुत गंभीर मामला बताते हुए पुलिस से जांच करने को कहा है.

बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि फर्जी वेबसाइट से हमारी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. कुछ लोग जानबूझकर हमारे नेताओं की छवि खराब करने में लगे हैं. हमने पुलिस से मांग की है कि इस मामले की पूरी जांच हो.

कानूनी कार्रवाई करने की बात

बीजेपी ने साइबर सेल से जल्द से जल्द जांच शुरू करने को कहा है. दानिश इकबाल ने यह भी कहा कि बीजेपी ऐसी हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और कानूनी कार्रवाई करेगी.

पटना पुलिस की ओर से अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. साइबर सेल इस शिकायत के बाद जल्द ही जांच शुरू कर सकती है. यह मामला तब सामने आया, जब बिहार में इस साल  विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी का कहना है कि कुछ लोग उसकी छवि खराब करने की साजिश रच रहें हैं.

पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा है कि वे ऐसी फर्जी वेबसाइट्स पर ध्यान न दें. पार्टी ने लोगों को सिर्फ बीजेपी के ऑफिशियल अकाउंट और वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है.

Advertisements
Advertisement