‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की रिलीज से पहले नाथद्वारा मंदिर पहुंचीं एकता कपूर-स्मृति ईरानी, लिया आशीर्वाद

टीवी की सबसे पसंदीदा बहू ‘तुलसी’ अब बस कुछ समय बाद लोगों के बीच वापस आ रही है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन अब लॉन्च होने वाला है जिसके लिए हर कोई बेताब है. करीब 17 सालों के बाद शो दोबारा सभी का एंटरटेनमेंट करेगा. अब इस खास मौके पर शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर स्मृति ईरानी संग नाथद्वारा मंदिर पहुंची हैं.

Advertisement

क्यों नाथद्वारा मंदिर पहुंची ‘क्योंकि सास भी…’ की टीम?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन मंगलवार के दिन लॉन्च होने वाला है. ऐसे में शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी और प्रोड्यूसर एकता कपूर राजस्थान के उदयपुर के पास मौजूद फेमस नाथद्वारा मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. भगवान कृष्ण से जुड़ा ये मंदिर अक्सर लोग नई शुरुआत से पहले हिम्मत और साफ सोच के लिए जाते हैं.
ऐसे में स्मृति ईरानी और एकता कपूर की इस यात्रा को एक शुभ शुरुआत और आभार के नजरिए से देखी जा रहा है. दोनों के लिए ये सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा नहीं, बल्कि एक ऐसा पल है जहां वो अपने करियर को बनाने वाले इस शो के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रही हैं. उनकी ये यात्रा लोगों को ये विश्वास दिलाएगी कि अब वो अपने शो की शुभ शुरुआत के बाद पूरी तरह से तैयार हैं.

जब मेकर्स एक बार फिर इंडियन टेलीविजन के सबसे आइकोनिक शोज में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को दोबारा लेकर आ रहे हैं. तो एकता कपूर और स्मृति ईरानी का नाथद्वारा मंदिर जाकर आशीर्वाद लेना इस शो से उनके गहरे लगाव और अंतर आत्मा के साथ जुड़ाव को दिखाता है.

‘क्योंकि सास भी…’ की वापसी, क्या है फैंस के बीच चर्चा?

स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने टीवी पर कई सालों तक राज किया. जब भी ये शो ऑन-एयर रहा, इसकी टीआरपी हमेशा ही नंबर 1 रही. आज के समय की बात की जाए, तो ‘अनुपमा’ एक ऐसा सीरियल है जिसने टीआरपी चार्ट में अपनी जगह टॉप पर बनाई हुई है. चूंकि अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी पर वापस आ रहा है, ऐसे में फैंस का मानना है कि ‘अनुपमा’ की टीआरपी पर बड़ा असर पड़ेगा.

उनका कहना है कि तुलसी अनुपमा से कई गुना बेहतर है, इसलिए ‘अनुपमा’ सीरियल का वक्त खत्म होने वाला है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 29 जुलाई से स्टार प्लस पर लॉन्च होने वाला है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या तुलसी, अनुपमा से आगे निकल पाएगी? या फिर अनुपमा ही अपनी नंबर 1 की गद्दी पर कायम रहेगी.

Advertisements