Vayam Bharat

नतीजों से पहले महायुति में CM को लेकर पोस्टरबाजी, बारामती में अजित पवार के लिए उठी आवाज

महाराष्ट्र चुनाव की वोटिंग के बाद अब सबको नतीजों का इंतजार है, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में पोस्टरबाजी शुरू हो चुकी है. नतीजों में भले ही अभी समय हो, लेकिन बारामती में अजीत पवार के ‘भावी मुख्यमंत्री’ के पोस्टर लगाए गए हैं. अलग-अलग जगह लगे इन पोस्टर में लिखा गया कि अजित पवार को लगातार आठवीं बार विधायक चुनकर आने के लिए अभिनंदन, इन पोस्टर के बाद महायुति के अंदर इनकी जमकर चर्चा हो रही है.

Advertisement

अजित पवार गुट के नेताओं ने मुख्यमंत्री पद के लिए नतीजों से पहले लॉबिंग शुरू कर दी है. पार्वती विधानसभा क्षेत्र और बारामती क्षेत्र में प्रशांत शरद बारवकर मित्र परिवार सुपे परगण की तरफ से बैनर लगाए गए हैं. इसमें भारी मतों से जीत पर मुख्यमंत्री अजित पवार को बधाई दी गई है. सड़क किनारे लगे इन पोस्टर्स से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो चली है.

चार बार के उपमुख्यमंत्री अजीत बन पाएंगे मुख्यमंत्री?

अजित पवार महाराष्ट्र में चार बार के उपमुख्यमंत्री हैं, इसके बाद भी उन्हें अब तक मुख्यमंत्री पद नहीं मिल पाया है. मुख्यमंत्री बनने की इच्छा अजित पवार कई बार मंचों खुलेतौर पर मंचों से जता चुके हैं. चाचा शरद पवार से अलग होने के बाद बीजेपी के साथ सत्ता में शामिल हुए अजित पवार और उनके कार्यकर्ताओं इच्छा जाहिर कर रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए.

हालांकि कल यानि कि 23 नवंबर की शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनने जा रही है. देखना होगा की चार बार के डिप्टी सीएम अगर जीत दर्ज करते हैं तो क्या इस बार मुख्यमंत्री बन पाएंगे? बता दें कि अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, एमवीए भी 145 से 155 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रहा है.

कल सामने आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि शिवसेना के 81 और एनसीपी के 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं, कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव चुनाव लड़ा है. इस चुनाव में उद्धव शिवसेना और शिंंदे शिवसेना के प्रत्याशी 50 सीटों पर आमने-सामने थे. एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई और इनके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

Advertisements