केंद्र सरकार ने रविवार को सभी पार्टियों से संसद की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने की अपील की. सोमवार को शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने सभी दलों से संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की है.
कांग्रेस ने की गौतम अदाणी से जुड़े मुद्दे उठाने की मांग
गौतम अदाणी से जुड़े मुद्दे को उठाने की विपक्ष की मांग पर एक सवाल का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि सदनों की संबंधित कार्य सलाहकार समितियां लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष की सहमति से संसद में चर्चा किए जाने वाले मामलों पर निर्णय लेंगी. बैठक में कांग्रेस सदस्यों ने अदाणी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों के साथ-साथ मणिपुर की स्थिति का मुद्दा उठाया.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस उत्तर भारत में गंभीर वायु प्रदूषण, मणिपुर की स्थिति, जो ‘नियंत्रण से बाहर’ हो गई है और ट्रेन दुर्घटनाओं जैसे मुद्दों पर भी चर्चा चाहती है. सर्वदलीय बैठक संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुलाई थी.
एलजेपी ने उठाए बिहार के मुद्दे
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक पर एलजेपी-रामविलास के चीफ व्हिप अरुण भारती ने कहा, ‘सभी दलों ने वो मुद्दे उठाए जो उनके लिए महत्वपूर्ण थे. एलजेपी-रामविलास ने बिहार से जुड़े कई मुद्दे उठाए. हमने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है.’
सोमवार से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और गौरव गोगोई के अलावा टी शिवा, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल शामिल हुए. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलने वाला है. सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयकों को सत्र में विचार के लिए सूचीबद्ध किया है.